CM की सफाई – सुरक्षा में चूक नहीं, पीएम से मिलना चाहते थे किसान
दो दिन में 74 फीसदी के करीब बढ़ी संक्रमितों की संख्या
01 जनवरी को राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2002 थी. वहीं 04 जनवरी को राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7681 पहुंच गया. यानी कि 2 दिन में 74 फीसदी के करीब मरीजों की संख्या बढ़ी है. जबकि झारखंड का मृत्यु दर भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. राष्ट्रीय औसत 1.38 प्रतिशत है, वहीं झारखंड के मृत्यु दर का औसत 1.43 प्रतिशत है.ऐसे समझें क्या है 7 डे डबलिंग रेट
सीधे शब्दों में कहें तो किसी संक्रामक रोग या महामारी के दोगुने होने की दर को कुल मामलों की संख्या के दोगुने होने में लगने वाले समय के रूप में संदर्भित किया जाता है. इसे डबलिंग रेट के नाम से जाना जाता है. इसे भी पढ़ें- ट्रामा">https://lagatar.in/ambulance-queue-again-outside-trauma-center-delay-in-recruiting-corona-infected/">ट्रामासेंटर के बाहर फिर लगी एंबुलेंस की कतार, कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने में देरी [wpse_comments_template]